रांची (संवाददाता). यूपीएससी (पीटी) की परीक्षा 25 मई को राजधानी के 48 केंद्रों पर होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. यह बैठक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में हुई. परीक्षा दो पालियों (9.30 बजे से 11.30 बजे तक व दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक) होगी. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कराने में राजधानी रांची का अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्ति की जाये.
परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना लायें
बैठक सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड से पहचान पत्र का मिलन जरूर करें. ध्यान रहें, परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना हो. यूपीएससी परीक्षा को लेकर ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन, पर्यटन व कला संस्कृति सचिव मनोज कुमार व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह को एग्जामिनेशन ऑब्जर्वर बनाया गया है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, आयुक्त के सचिव आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, रांची, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, निदेशक पोस्टल सर्विस, प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी, कॉलेज एवं विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है