23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : वेतन पर मोबाइल चोरी के लिए बच्चों को रखता था शिवजी व देवा

मोबाइल चोरी करने के लिए बच्चों को पहले दी जाती है ट्रेनिंग

रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना शिवजी महतो व तीन बच्चों को गुरुवार को पकड़ा था. इनमें से दो बच्चे 14 वर्ष से कम उम्र के हैं. जेल भेजने से पहले पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की. बच्चे ने पुलिस को बताया कि शिवजी कुमार व देव कुमार महतो आपस में रिश्तेदार हैं. वे लोग ही गिरोह चलाते हैं. वे लोग मोबाइल चोरी करने की ट्रेनिंग भी देते हैं. इस काम के लिए बच्चों को वेतन के रूप में एक महीना में दस हजार रुपये दिया जाता है. इतना ही नहीं मोबाइल चोरी के अलावा गिरोह में भीख मांगने के लिए भी बच्चों को रखा जाता है. बच्चों ने पुलिस को यह भी बताया कि अधिकतर बच्चे साहेबगंज के तीन पहाड़ के रहनेवाले हैं. मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग देने से पहले बच्चों के पिता और परिवार से इजाजत ली जाती है. वेतन में से कुछ रुपये बच्चों को खर्च के लिए दिया जाता है जबकि वेतन की अधिकतम राशि उनके पिता को सरगना द्वारा भेज दी जाती है. गौरतलब है कि सरगना देवकुमार अब भी फरार है. सरगना शिवजी कुमार व देवकुमार साहेबगंज के तीनपहाड़, बाबूपुर, सेहतगंज के निवासी हैं. वे अपने ही गांव से बच्चों को लेकर झारखंड के विभिन्न जिला में जाते हैं और गिरोह का संचालन करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel