रांची. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सीसीएल कुजू क्षेत्र में पदस्थापित स्टाफ ऑफिसर (पीएंडपी) वीरेश कुमार के पुत्र वैभव कुमार ने इस बार देश भर में 90 वां रैंक हासिल किया है. वैभव ने संत विंसेंट टेक्निकल हाई स्कूल, आसनसोल से 10वीं में 97 प्रतिशत और 12वीं में हॉप हॉल फाउंडेशन स्कूल, दिल्ली से सीबीएसइ में 94 प्रतिशत अंक लाये. वैभव को किताबें पढ़ने ओर फुटबॉल खेलने का शौक है.
तीसरे प्रयास में उपलब्धि हासिल की
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त कर सिटी बैंक में काम करते हुए तीसरे प्रयास में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. इससे पूर्व, उन्हें पिछले वर्ष दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 151वां स्थान मिला था. इसमें आइआरएस कैडर प्राप्त हुआ था. वह मूल रूप से हरनौत नालंदा के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है