प्रतिनिधि, खलारी.
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के खलारी स्थित एक्सचेंज में रविवार रात अज्ञात चोरों ने कीमती उपकरणों और कॉपर केबल की चोरी कर ली. चोरी की इस वारदात के बाद खलारी, डकरा, बचरा क्षेत्रों में बीएसएनएल की सेवाएं पूरी तरह ठप हो गयी है. सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर मांडर बीएसएनएल के एसडीओ प्रत्युष पाठक खलारी एक्सचेंज पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि 25 जून की रात ठीक 12.02 बजे नेटवर्क डाउन होने की सूचना मिली. चोर एक्सचेंज भवन की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और महंगे उपकरणों की चोरी कर ली. चोरी गये उपकरणों में कॉपर केबल, कॉपर स्ट्रीप्स, डीडब्ल्यूडीएम, एमएडीएम के कार्ड्स और एंटीना केबल शामिल हैं. एसडीओ ने घटना की सूचना दिये जाने के बाद खलारी थाना पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. मामले में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.तीन दिन बाद बहाल होंगी सेवाएं :
खलारी एक्सचेंज में चोरी के बाद बचरा और डकरा एक्सचेंज पर भी विपरीत असर पड़ा है. रविवार रात 12 बजे से इन क्षेत्रों की सेवाएं भी बंद हो गयी. हालांकि, सोमवार दोपहर तीन बजे बचरा व डकरा एक्सचेंज की सेवाएं आंशिक रूप से बहाल कर दी गयी. एसडीओ प्रत्युष पाठक ने बताया कि खलारी एक्सचेंज में बीएसएनएल की फाइबर व अन्य सेवाओं को पूरी तरह से चालू करने में कम से कम तीन दिनों का समय लगेगा. इसके लिए एक्सचेंज परिसर में सिविल मरम्मत कार्य के साथ-साथ चोरी गये उपकरणों की पुनः स्थापना जरूरी है. बीएसएनएल के वरीय अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दे दी गयी है.खलारी क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाएं ठप, सेवा बहाल होने में लगेंगे तीन दिन
26 खलारी 04: चोरी की जांच करती खलारी पुलिस टीम व मांडर एसडीओ प्रत्युष पाठक.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है