प्रतिनिधि, खलारी.
सरना एकेडमी में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव की शुरुआत एकेडमी निदेशक महेंद्र उरांव ने स्कूल परिसर में पौधा लगाकर किया. बच्चों ने भी पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायी. एकेडमी के प्राचार्य गोपाल सिंह व उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को वनों के महत्व और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पेड़ लगाये. बच्चों को पेड़ों के महत्व और उनकी देखभाल की जानकारी दी गयी. बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ ली. निदेशक महेंद्र उरांव ने कहा कि प्रदूषण आज जानलेवा हो रहा है. इससे बचने के लिए पेड़ों को बचाना व संरक्षण करना बहुत ही जरूरी है. कहा कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है और हमें उसकी रक्षा करनी चाहिए. मौके पर शिक्षक रतन सिंह, बलबीर यादव, रोहित साहू, सुरेंद्र चौहान, रोस्ती मिंज, खुशी झा, नीलू कुमारी, रिया सिन्हा, सगुप्ता परवीन, संगीता कुमारी, दिव्या कुमारी, सुनीता कुमारी रूपाली कुमारी, प्रिया रुंदा, रिया रुंदा, गुनगुन कुमारी, क्रांति हांसदा आदि मौजूद थे.05 खलारी 02, वन महोत्सव कार्यक्रम में पौधे लिये बच्चे व शिक्षक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है