22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : सभी कुलपति राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए साथ दें : गवर्नर

राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि राज्य की उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिए अगर सभी विवि के कुलपति साथ दें, तो विश्वास है कि झारखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय राज्य बन सकता है.

रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि राज्य की उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिए अगर सभी विवि के कुलपति साथ दें, तो विश्वास है कि झारखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय राज्य बन सकता है. उच्च शिक्षा में सुधार के लिए वे हर समय उपलब्ध हैं. राज्यपाल श्री गंगवार गुरुवार को राजभवन में राज्य के सरकारी व निजी विवि के कुलपतियों के साथ बैठक सह परिचर्चा में बोल रहे थे. इसका विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन एवं भारतीय ज्ञान परंपरा था.

राज्यपाल ने सभी कुलपति को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए प्रभावी टास्क फोर्स का गठन करें. नियमित समीक्षा बैठक करें तथा नीति के विभिन्न पहलुओं पर कार्यशालाओं का आयोजन करें. विद्यार्थियों को नीति के लाभों से अवगत करायें. राज्यपाल ने कहा कि राज्यपाल ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा ने सदियों से न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व को प्रोत्साहित किया है.

झारखंड को एडुकेशन हब के रूप में विकसित करें

राज्यपाल ने कहा कि अब समय है कि हम समस्याओं पर नहीं, समाधानों पर चर्चा करें और ठोस कदम उठायें. झारखंड को एडुकेशन हब के रूप में विकसित करें. राज्य में एक ऐसी शैक्षणिक संस्कृति विकसित की जानी चाहिए, जहां देशभर के विद्यार्थी अध्ययन के लिए आकर्षित हों. शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि ज्ञान, व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण है. यह नीति छात्रों को रटंत प्रणाली से बाहर निकालते हुए नवाचार, कौशल और व्यावहारिक ज्ञान की ओर अग्रसर करती है.

दीक्षांत में भारतीय परिधान अपनायें व छात्रों से राशि न लें : डॉ कुलकर्णी

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि सभी विवि दीक्षांत समारोह में पूर्ववर्ती औपनिवेशिक परिधान के स्थान पर भारतीय परिधान को अपनायें. साथ ही ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि विद्यार्थियों को परिधान के लिए राशि नहीं देनी पड़े. सभी विवि आपस में संवाद बनायें, ताकि जहां किसी संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के उदाहरण हैं. उन्हें अन्य संस्थानों में भी लागू किया जा सके. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए प्रभावी टास्क फोर्स का गठन करने के लिए कहा.

विद्यार्थियों का भी टास्क फोर्स बने : कोठारी

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नयी दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव अनिल कोठारी ने कहा कि सभी विवि नीति के क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स में कॉलेजों के कुछ प्राचार्य को भी रखें. विद्यार्थियों का भी टास्क फोर्स हो, क्योंकि यह नीति अंततः विद्यार्थियों के हित में है. सभी नीति के प्रावधानों से परिचित हों. वोकल फॉर लोकल पर ध्यान दें.

सभी कुलपति ने दिया पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन

इस अवसर पर रांची विवि सहित झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, एमिटि विवि, झारखंड राय विवि, सरला बिरला विवि, उषा मार्टिन विवि, अरका जैन विवि (जमशेदपुर), सिदो कान्हू मुर्मू विवि (दुमका), विनोबा भावे विवि (हजारीबाग) और कोल्हान विवि (चाईबासा) द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel