प्रतिनिधि, बेड़ो.
प्रखंड में सोमवार की शाम से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं पाकलमेढ़ी नदी में पुल निर्माण की सेंटरिंग का एक पाया पानी बह गया. जबकि अस्थाई डायवर्सन बुधवार को ही बह गया था. बिल्टी गांव के समीप सड़क किनारे दो जगहों पर मिट्टी धंस गयी है. जिससे उक्त सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. उक्त सड़क नगजुआ रेलवे स्टेशन से कुडू जाती है. वहीं बारिश से कई कच्चे घरों को नुकसान हुआ है. खेतों में जल-जमाव हो गया है. हरी सब्जियों की तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं गुरुवार को साप्ताहिक सब्जी बाजार में किसान थोक सब्जियां औने-पौने दाम में बेचने को विवश हुए. मंडी में कद्दू तीन से चार रुपये प्रति किलो, टमाटर सात से आठ रु, बोदी पांच से छह रु, नेनुआ छह से सात रु, बंधागोभी छह से सात रु, खीरा पांच से छह रु, झींगा नौ से 10 रु, भिंडी छह से सात रु, बैंगन 16 से 17 रुपये, फूलगोभी 15-16 रु, मूली पांच से छह रुपये प्रतिकिलो थोक भाव में बिका. किसानों ने कहा कि बारिश के कारण बाहर के व्यापारियों के नहीं आने से सब्जी की कीमतों में गिरावट आयी है.लापुंग.
चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से कारो नदी उफान पर है. लापुंग के खेतों में पानी भर गये हैं. कई लोगों के मिट्टी के घर गिरने की सूचना है. मिट्टी व खपरैल मकान से पानी टपकने लगा है.बेड़ो व ग्रामीण क्षेत्र में मूसलधार बारिश
खेतों में जल-जमाव से सब्जी फसलें बर्बाद
बेड़ो 1, तैयार सब्जी की खेत में जल-जमाव.
बेड़ो 2, बैंगन का पौधा दिखाता किसान.
बेड़ो 3, पुल का सेंटरिंग बहा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है