27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रिम्स में वाटर प्यूरीफायर को बंद करा कर बाहर पानी बेच रहे वेंडर

रिम्स में लगे वाटर प्यूरीफायर को बंद कराकर कई वेंडर अस्पताल परिसर में पानी बेच रहे हैं.

रांची. रिम्स में लगे वाटर प्यूरीफायर को बंद कराकर कई वेंडर अस्पताल परिसर में पानी बेच रहे हैं. पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण परिजनों को मजबूरी में पानी खरीदना पड़ रहा है. छोटी बोतल को भरने के लिए तीन और बड़ी को भरने के लिए पांच रुपये लिये जा रहे हैं. इससे पानी बेचने वाले वेंडरों की बल्ले-बल्ले है. वह दिन भर पानी बेच कर वेंडर 1,500 से 2,000 रुपये कमा रहे है.

11 नये वाटर प्यूरीफायर लगाये गये

इधर,प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल परिसर के विभिन्न स्थानों पर 11 नये वाटर प्यूरीफायर लगाये गये हैं. वहीं, खराब वाटर प्यूरीफायर को दुरुस्त भी कराया गया है. कोई व्यक्ति वाटर प्यूरीफायर के प्लग को निकाल दे रहा है, जिससे परिजनों को लग रहा है कि मशीन खराब है. इससे लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है.

अस्पताल के वार्ड में भी पानी की समस्या

रिम्स के कई वार्ड में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. बाथरूम में पानी नहीं आने से मरीज और उनके परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है. कई परिजनों ने बताया कि पानी नहीं होने से गर्मी में स्नान करने में दिक्कत हो रही है. रिम्स पीआरओ डॉ राजीव कुमार ने कहा कि कोई बदमाशी से वाटर प्यूरीफायर को बंद करा दे रहा है. पानी की बिक्री हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. सीसीटीवी में तस्वीर नहीं आ रही है. स्त्री विभाग और कार्डियोलॉजी ओपीडी के पास जहां होमगार्ड जवान तैनात रहते हैं, वहां मशीन लगाने की अनुमति मांगी गयी है. शीघ्र यह व्यवस्था कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel