रांची. जेएसएससी के तत्वावधान में महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच बुधवार को दो पालियों में की गयी. लगभग 85 प्रतिशत अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आयोग के समक्ष उपस्थित हुए. प्रथम पाली में बुलाये गये अभ्यर्थी सुबह आठ बजे के बाद नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में उपस्थित होने लगे थे. कार्यालय खुलने के बाद अभ्यर्थियों को आयोग परिसर में प्रवेश कराया गया. प्रथम पाली में लगभग 204 अभ्यर्थी उपस्थित थे. जांच दूसरी पाली में भी की गयी.
एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया था
जांच को लेकर आयोग ने 521 सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को जांच स्थल पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया था. आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि जो अभ्यर्थी झारखंड बंदी के कारण जांच स्थल पर पहुंच नहीं पाये हैं, उन्हें एक अवसर दिया जायेगा. वैसे अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 11 जून को 11 बजे से होगी. ज्ञात हो कि उक्त चयन प्रक्रिया के माध्यम से 444 महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है