26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन आज

जेएसएससी के तत्वावधान में महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच चार जून को 11:00 बजे से की जायेगी.

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के तत्वावधान में महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच चार जून को 11:00 बजे से की जायेगी. आयोग ने जांच को लेकर 521 अभ्यर्थियों को जांच स्थल पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया है.

जांच कार्यक्रम नामकुम चाय बगान स्थित आयोग कार्यालय में दो पालियों में होगी. प्रथम पाली पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक होगी. दोनों पालियों के अभ्यर्थी जांच शुरू होने से एक घंटा पहले जांच स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. अभ्यर्थी जांच हेतु ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों से संबंधित सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, एक स्व हस्ताक्षरित छायाप्रति, हाल में खींचा गया पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ्स लेकर उपस्थित होंगे. जो अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होंगे अथवा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें अलग से समय नहीं मिलेगा तथा उनकी अभ्यर्थितता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है.

रद्द विषयों की पुनर्परीक्षा की औपबंधिक उत्तर कुंजी जारी

रांची. जेएसएससी ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के रद्द विषयों की पुनर्परीक्षा की औपबंधिक उत्तरकुंजी मंगलवार को जारी की. अभ्यर्थियों से पांच जून तक औपबंधिक उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति प्राप्त की जायेगी. उत्तर कुंजी के विरुद्ध ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए मात्र एक अवसर दिया जायेगा. इसके बाद तथा अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों द्वारा किया गया दावा मान्य नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद के पेपर-दो के तहत पंचपरगनिया, कुरमाली व हो भाषा तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) पद के पेपर-चार के तहत उर्दू भाषा की पुनर्परीक्षा सीबीटी मोड़ में ली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel