28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची विश्वविद्यालय समेत 4 विवि में होगी कुलपति की नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस

Vice Chancellor Recruitment : कुलपति के पदों पर नियुक्ति के लिए देशभर से योग्य एवं प्रशासनिक क्षमता वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उम्मीदवार 25 मई 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वर्तमान में विवि में कार्यरत कुलपति का 3 वर्ष का कार्यकाल जून 2025 में समाप्त हो रहा है.

Vice Chancellor Recruitment : रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी, झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी और जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए देशभर से योग्य एवं प्रशासनिक क्षमता वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उम्मीदवार 25 मई 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

कुलपति पद के लिए आवश्यक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास यूजीसी एक्ट 2018 के तहत योग्यता होना अनिवार्य है. इसके अलावा कम से कम 10 साल प्रोफेसर के रूप में पढ़ाने या शोध क्षेत्र संस्थान का अनुभव हो. एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटिव आर्गेनाइजेशन में कार्य किये हों, साथ ही एकेडमिक लीडरशिप का अनुभव हो. उम्मीदवार की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कुलपति पद के लिए चयन प्रक्रिया

सबसे पहले सर्च कमेटी द्वारा आवेदनों की स्क्रूटनी होगी. इसके बाद उम्मीदवारों का इंटरेक्शन होगा. कमेटी पैनल बनाकर राज्यपाल सह कुलाधिपति के पास उम्मीदवारों की सूची भेजी जायेगी. राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह से किसी एक नाम पर विचार करेंगे. इंटरेक्शन के दौरान उम्मीदवार को विश्वविद्यालय के विकास के लिए अपने विचार बताने होंगे.

जून में समाप्त हो रहा कुलपति का कार्यकाल

वर्तमान में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डॉ श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य और झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ टीएन साहु हैं. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता को कोल्हान विवि का कुलपति नियुक्त कर दिया गया है. फ़िलहाल उन्हें जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कुलपति का प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में कार्यरत इन सभी कुलपति का 3 वर्ष का कार्यकाल जून 2025 में समाप्त हो रहा है.

इसे भी पढ़ें

भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल का होगा विस्तार- मंत्री सुदिव्य सोनू

RIMS: अब हर दिन राउंड करेंगे अधीक्षक और उपाधीक्षक, बेहतर बनायी जायेगी अस्पताल की व्यवस्था

जल्द ही झारखंड में दस्तक देगा मॉनसून , जून के पहले हफ्ते में पहुंचने की है संभावना

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel