फोटो 13 डकरा 01 जहां छापेमारी की गई डकरा. कोयलांचल क्षेत्र में कुछ लोगों ने मिल कर कोयला तस्करी की एक बड़ी योजना बनायी है. योजना के अनुसार प्रयोग के तौर पर काम भी शुरू कर दिया गया है. मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र में संचालित कुछ ईंट भट्ठा इसके केंद्र बनाये गये हैं. धंधे का मास्टर माइंड रांची का रहनेवाला है और उसने एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के संरक्षण में जब क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को प्रभाव में लेकर काम शुरू कर दिया, तब खलारी में ही पदस्थापित कुछ दूसरे विभागों के अधिकारी सक्रिय हुए. खलारी के पदाधिकारी ने रांची के एक पदाधिकारी को बुला कर शुक्रवार को नवाडीह स्थित एक ऐसे बंद पड़े ईंट भट्ठा पर छापेमारी की जहां से प्रतिदिन रात को कोयला निकाला जा रहा था. उस दिन वहां कोयला नहीं मिला, लेकिन धंधा की देखरेख करने वाला एक आदमी को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने सभी राज कैमरे पर उगल दिया. इस वीडियो फुटेज का इस्तेमाल खलारी के पदाधिकारी करना शुरू कर दिया है और वैसे लोगों को अकेले में बुलाना शुरू कर दिया है, जो उनसे मिले बगैर धंधा चला रहे थे. मजेदार बात यह है कि जो पदाधिकारी ऐसे लोगों को बुला रहे हैं, उनके अधिकार क्षेत्र से यह बाहर का मामला है फिर भी वे अपने प्रयास में लगे हुए हैं और जिला के पदाधिकारी को माध्यम बना कर अपनी चाल चल रहे हैं. पदाधिकारी की इंट्री से काम का खर्च बढ़ता देख पूरा काम रोक दिया गया है. अब वीडियो बनाने वाले पदाधिकारी को जाल में फंसाने की योजना पर कुछ लोगों ने काम शुरू कर दिया है. यह मामला खलारी क्षेत्र के प्रशासनिक माहौल में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग चटखारे लेकर इस पर बातें कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है