प्रतिनिधि, खलारी. खलारी थानांतर्गत खलारी-बिजुपाड़ा रोड के हुटाप मोड़ में सड़क दुर्घटना में हुटाप निवासी नजीम अंसारी (45) की मौत हो गयी. दुर्घटना गुरुवार रात करीब सवा आठ बजे हुई. नाजिम खलारी के गुरुवार साप्ताहिक हाट से नींबू बेचकर मोटरसाइकिल जेएच01एएक्स/6409 से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रांची की ओर से आ रही एक यात्री बस ने उसे सीधी टक्कर मार दी. धक्का मारकर चालक बस लेकर भाग निकला. सूचना मिलते ही खलारी थाना पुलिस उसे लेकर डकरा स्थित सीसीएल सेंट्रल अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद हुटाप व आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव के साथ हुटाप मोड़ पर सड़क जाम कर दी. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी. नाजिम अंसारी की पांच बेटियां व एक बेटा है. जिनमें दो बेटी की शादी हो चुकी है. हुटाप मोड़ में ही एक अन्य सड़क दुर्घटना में नाजिम की एक बेटी भी जख्मी हो गयी है.
हुटाप में पूर्व में हो चुकी है कई सड़क दुर्घटनाएं :
खलारी के हुटाप मोड़ व आसपास में पूर्व में कई सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान गयी है. मालूम हो कि हुटाप मोड़ में हजारीबाग-बिजुपाड़ा सड़क तथा मैक्लुस्कीगंज पतरातू सड़क गुजरती है. वहीं मोड़ भी काफी तीखा है. रांची की ओर से आनेवाले वाहन घाटी से आने के क्रम में काफी तेज गति से मोड़ पर पहुंचते हैं. मोड़ के आसपास काफी आबादी भी बसी हुई है. वाहनों की अनियंत्रित गति के कारण हर समय जोखिम की स्थिति बनी रहती है. पिछले दिनों हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद थाना पुलिस ने सड़क पर अवरोध भी लगाया है. वहीं स्थानीय कई ग्रामीणों ने बताया कि स्लरी ढुलाई करने वाले वाहन भी काफी तेज गति से आना-जाना करते हैं. जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है.24 खलारी 05: खलारी के हुटाप में सड़क जाम किये लोग.
24 खलारी 06: दुर्घटना के बाद सड़क किनारे पड़ी मोटरसाइकिल.
24खलारी07: मृतक नजीम अंसारी का फाइल फोटो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है