प्रतिनिधि, कर्रा.
कर्रा प्रखंड में भारी बारिश के बाद कई परेशानियां उत्पन्न हो गयी. खासकर जर्जर सड़क के गड्ढो में जहां-तहां जल-जमाव हो गया है. जिसके कारण सड़क पर लोगों को चलना मुश्किल हो गया है. प्रखंड के हाकाजांग पंचायत अंतर्गत पदमपुर गांव की मुख्य सड़क पहले से जर्जर है. वहीं भारी वाहनों के चलने से सड़क में जगह-जगह पर तीन से चार फीट के गड्ढे हो गये हैं. जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. अब बरसात के आने से सड़क जगह-जगह में तालाब के रूप में तब्दिल हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश का मौसम आ गया है. सड़क के बड़े-बड़े गड्ढशें में पानी भर गया है. जिससे राहगीरों को आगे दिन परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों को शिकायत किया जा चुका है. जिसमें पूर्व विधायक से सड़क बनवाने का आश्वासन दिया गया था. सड़क निर्माण विभाग के जेई से पदमपुर गांव जर्जर और गड्ढा नुमा सड़क पर बात करने पर उन्होंने कहा कि शिकायत हमारे तक पहुंची है और सड़क का टेंडर भी हो चुका है. दो माह बाद संवेदक निर्माण कार्य शुरू करेगा. बरसात के खत्म होने के बाद सड़क का निर्माण शुरू हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है