मेसरा.
जर्जर सड़क बनवाने की मांग लेकर मंगलवार को सुगनू गांव में ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया. मुख्य वक्ता पंसस आदित्य नारायण साहू ने कहा कि गांव में जाने के लिए सेना छावनी के भीतर से एक मात्र कच्ची सड़क है. जिसे न सेना बनाती है और न ही जिला प्रशासन. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. जिसके कारण स्कूली बच्चे, महिलाओं का आना-जाना दूभर हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सेना के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को लिखित शिकायत की गयी, परंतु परेशानी दूर नहीं हुई. ग्रामीण सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करने को बाध्य हो गये हैं. मौके पर वार्ड सदस्य आलोक साहू, संजय साहू, भुवनेश्वर महतो, जोगेंद्र महतो, जितेंद्र लोहार, सुजीत साहू, महेश साहू व ग्रामीण शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है