पिस्का नगड़ी. मुआवजे की मांग को लेकर इटकी के पलमा, कुल्ली, कूर्गी सेमरा गांव के ग्रामीणों ने सुबह 10.45 बजे नगड़ी टॉल प्लाजा जाम किया. ग्रामीणों का कहना है कि बीते चार फरवरी को हाई मास्ट लाइट के ऑटो पर गिरने से कुल्ली गांव की 38 वर्षीय बांदी उराईन और उसकी 22 वर्षीय बेटी दशमी उराईन की मौत हो गयी थी. घटना के विरोध में तब सड़क जाम के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की व पूर्व विधायक बंधु तिर्की के द्वारा नेशनल हाईवे के अधिकारियों से वार्ता के बाद मृतकों के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 15 लाख और राज्य सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये देने की बात कही गयी थी, जबकि दुर्घटना में घायल लोगों को नेशनल हाईवे की ओर से 5 लाख देने की बात कही गयी थी. लेकिन घटना के 4 महीने बीतने के बाद आज तक मुआवजे की राशि नही मिली. इस बात से नाराज ग्रामीण सुबह से टॉल प्लाजा के समीप सड़क जाम किये हुए हैं. जाम स्थल पर सुबह से नगड़ी के सीओ राजेश कुमार और नगड़ी थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार राय मौजूद है. इस संबंध में नगड़ी सीओ ने कहा कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों को लगातार संपर्क करने के बावजूद कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया है. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है