खलारी. तुमांग ढुब देवी मंडप के समीप सीसीएल रोहिणी प्रबंधन के द्वारा पेड़ काटने का ग्रामीणो ने विरोध किया है. ग्रामीणो का कहना है कि रोहिणी प्रबंधन को पूर्व में भी कहा गया था कि देवी मंडप के समीप पेड़ों की कटाई अभी नही करना है. जब तक की ग्रामीणो के पुनर्वास की व्यवस्था नही हो जाता. लेकिन इसके बावजूद प्रबंधन के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से मंडप के किनारे जबरन पेड़ो को कटवाया जा रहा है. शनिवार को प्रबंधन के द्वारा मंडप के समीप पेड़ काटने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ढुब की महिलाएं पहुंच गयी और रोहिणी परियोजना के अधिकारियों के साथ जोरदार बहस हुई. प्रबंधन के द्वारा समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. वहीं ग्रामीणो ने कहा कि एक तो प्रबंधन ग्रामीणों के पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है. खदान भी घर के नजदीक चल रहा है. प्रबंधन ग्रामीणों के पुनर्वास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के बजाय ग्रामीणों को परेशान करने में लगा हुआ है. अब पहले प्रबंधन पुनर्वास की व्यवस्था करे, उंसके बाद मंडप के नजदीक पेड़ काटने दिया जाएगा. ग्रामीणो के विरोध के बाद प्रबंधन एव ठेकेदार के लोग लौट गये.
फोटो:-14खलारी05:-मंडप के समीप पेड़ काटने का विरोध करते ग्रामीण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है