27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामसभा में ग्रामीणों ने रखी 24 सूत्री मांग

अशोका ओसीपी विस्तारीकरण के लिए वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए टंडवा अंचल के झुलनडीहा में ग्रामसभा

प्रतिनिधि, खलारी. सीसीएल के पिपरवार क्षेत्र अंतर्गत अशोका ओसीपी विस्तारीकरण के लिए वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए टंडवा अंचल के झुलनडीहा में ग्रामसभा आयोजित की गयी. इसमें 274.58 एकड़ जंगल व जंगल झाड़ी किस्म की भूमि के लिए अनापत्ति लेना है. अध्यक्षता झूबा उरांव ने की. ग्रामसभा में ग्रामीणों ने अनापत्ति देने के लिए 24 सूत्री मांग रखी. जिनमें खनन के पश्चात रैयतों की जमीन समतलीकरण कर उपजाऊ बनाकर पुनः रैयतों को वापस करने, खनन के पश्चात उसी भूमि को योग्य बनाकर प्राकृतिक पेड़ो के पौधे लगाने, पूरे गांव को सालभर वन से ही रोजगार के स्रोत मिलते हैं, इसलिए खनन पश्चात रोजगार के स्रोत उपलब्ध कराने, रैयतों को जमीन, गैरमजरूआ जमीन, वन पट्टा, पेड़-पौधा, कुआं, तालाब, घर, सरना, मसना, मड़ई अखरा, घुमकुड़िया आदि का मुआवजा एकसाथ देने आदि मांग शामिल हैं. संचालन सुशील टोप्पो व सुलेन्द्र टोप्पो ने किया. ग्रामसभा में टंडवा अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक सर्वेश कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक रविषेक कुमार, सीसीएल अधिकारी आशुतोष मिश्रा, अभय कुमार, मोहनलाल सिंह, एके पात्रा, पिपरवार थाना के अधिकारी, महालक्ष्मी कंपनी के जीएम एमके राव व विकास तिवारी, ग्रामीणों में उल्लास उरांव, दिलीप उरांव, सुलेंद्र उरांव, रामकुमार उरांव, सुमित उरांव, राजकुमार उरांव, विजय उरांव, बासे उरांव, अंकिता कुजूर, अनिता देवी, रुपो देवी, रीना कुमारी, तितो कुमारी, मोनिका कुमारी, ईश्वर टोप्पो, अरुण उरांव, अजय उरांव, अर्जुन उरांव, आनंद उरांव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

12 खलारी 06:- झुलनडीहा में ग्रामसभा में शामिल अधिकारी व ग्रामीण.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel