Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. कई बार इनमें से कुछ वीडियो लोगों को इतनी पसंद आ जाती है कि देखते ही देखते वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 12 हजार लोगों ने शेयर किया है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
मछली लूटने की मची होड़
यह वायरल वीडियो रांची में हुई झमाझम बारिश के दौरान की है. जब लगातार हुई भारी बारिश से तालाब और नदियों में उफान आ गया था. इसी कारण नदियों का पानी सड़क पर आ गया था और पानी के साथ मछलियां भी सड़कों पर फैल गयी थी. अब मंजर ये हुआ की सड़कों पर मछलियां देखते ही आसपास के लोग मछली लूटने के लिए टूट पड़ें. कोई कपड़े से, कोई मछरदानी से, तो कोई हाथों से ही, लोग मछली पकड़ने लगे. इस वीडियो में लड़के, लड़कियां और कुछ बुजुर्ग भी मछली पकड़ते नजर आ रहे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
वीडियो पर 4 लाख से अधिक व्यूज
यह वायरल वीडियो झारखंड विधानसभा के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची का एक बोर्ड लगा भी नजर आ रहा है. इस वीडियो पर अब तक करीब 4 लाख से अधिक व्यूज आये हैं. इसके अलावा वीडियो को करीब 12 हजार लोगों ने शेयर और करीब 5 हजार लोगों ने लाइक किया है.
इसे भी पढ़ें
Rath Yatra: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ प्रभु जगन्नाथ का नेत्र उत्सव, कल निकलेगी रथ यात्रा