23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशाल की हत्या के एक माह बाद भी नहीं हुआ खुलासा

करमटोली के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी विकास सिंह के पुत्र विशाल सिंह (30 वर्ष) की हत्या छह जून 2025 को हो गयी थी.

रांची. करमटोली के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी विकास सिंह के पुत्र विशाल सिंह (30 वर्ष) की हत्या छह जून 2025 को हो गयी थी. इस संबंध में विकास सिंह ने इटकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ससुराल वालों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. विशाल का शव इटकी मोड़ के पास पेट्रोल पंप के पास मिला था. परिवार के अनुसार घटना के दिन सुबह नौ बजे विशाल ने फोन कर बताया था कि ससुरालवाले मारपीट कर रहे हैं. करीब दो घंटे बाद उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली. शव पर जलने और चोट के कई निशान पाये गये. विशाल का ससुराल नरकोपी के खुखरा शारदा बाड़ी में है. वह तीन वर्षों से वहीं रह रहा था. उसकी दो बच्चियां हैं और वह बेड़ो की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता था. परिजन ससुरालवालों, विशेषकर ससुर मनोज सिंह पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होने के बावजूद पुलिस कड़ाई से पूछताछ नहीं कर रही है. इटकी थाना के दारोगा विवेक कुमार दुबे ने बताया कि मामला अभी अनुसंधान में है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel