रांची. विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल और दुर्गावाहिनी-मातृशक्ति महानगर के संयुक्त तत्वावधान में श्री जगन्नाथ रथयात्रा मेला के दौरान विधि व्यवस्था में सहयोग और सेवा कार्यों के संचालन के लिए बुधवार को जगन्नाथपुर स्थित नीलाद्री भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी ने की. श्री केसरी ने बताया कि इस वर्ष भी सेवा शिविर लगाया जायेगा. उदघाटन 26 जून की शाम चार बजे होगा. उन्होंने कहा कि सेवा शिविर की परंपरा वर्ष 1977 से निरंतर चली आ रही है. बैठक में बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा कि इस वर्ष सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह पांच बजे से ही विभिन्न पालियों में सेवा कार्य में जुट जायेंगे. सभी कार्यकर्ता मुख्य मंदिर से लेकर मौसी बाड़ी तक सुरक्षा व व्यवस्था संभालते हुए श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे. विहिप-बजरंग दल व दुर्गावाहिनी-मातृशक्ति की महिला कार्यकर्ताओं के लिए विशेष ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. बैठक में प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख युगल किशोर प्रसाद, विभाग मंत्री रविशंकर राय, विभाग प्रचार प्रमुख अमर प्रसाद, विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख सुरेंद्र तिवारी, बजरंग दल रांची विभाग संयोजक अंकित सिंह, विभाग सेवा प्रमुख पारसनाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष चंद्रदीप दुबे, मुकेश गिरी, राजेश अग्रवाल, सुमन, अजय बैठा, अनिल तिवारी, योगेश खेडवाल, श्रवण, आशुतोष मिश्रा, मंजू सिंह, सुलेखा देवी, पार्वती देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है