प्रतिनिधि, खलारी.
विगत चार दिनों से लगातार बारिश के कारण खलारी के प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की छत कई जगहों से टपकने लगा है. करीब 12 वर्ष पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बना था. बीपीओ मनरेगा के कक्ष में ही शुक्रवार को छत से पानी टपकने लगा. कर्मियों को टेबल पर पानी से बचाव के लिए बर्तन रखने पड़े. बीडीओ संतोष कुमार ने इस स्थिति के लिए सीसीएल के कोयला खदानों में होनेवाले ब्लास्टिंग और भवन के गुणवत्ता को दोषी बताया है. बीपीओ कक्ष के अलावा भी प्रथम तल्ले पर कई जगहों पर छत से पानी टपक रहा है. बीडीओ ने सीसीएल प्रबंधन को भी चेतावनी दी है कि हेवी ब्लास्टिंग को नियंत्रित करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई करेंगे. कहा कि इस स्थिति से उपायुक्त को अवगत करायेंगे.बिजली के बिना खलारी अंचल का कार्य प्रभावित :
खलारी.
बिजली के अभाव में खलारी अंचल का कामकाज प्रभावित हो रहा है. बिजली की आंख-मिचौली होती रहती है. वहीं हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में सोलर प्लेट लगाये गये थे. परंतु पिछले दिनों तूफान में सारा सोलर प्लेट छत से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए अंचलकर्मी रात में भी बिजली आने पर कार्य कर रहे हैं. पर्याप्त बिजली नहीं होने से अंचल से संबंधित आम लोगों का काम भी प्रभावित हो रहे हैं. अंचल अधिकारी प्रणव अंबष्ट ने बताया कि खलारी प्रखंड-अंचल के लिए अलग से ट्रांसफाॅर्मर लगाने के लिए जेबीवीएनएल अधिकारियों से कहा गया है. परंतु पहल नहीं की जा रही है.20 खलारी 06:- खलारी बीपीओ के कक्ष में टेबल पर रखा बर्तन.
20 खलारी 07:- पिछले दिनों के तूफान में क्षतिग्रस्त हुआ अंचल का सोलर प्लेट.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है