26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलापूर्ति ठप, बड़ी आबादी परेशान

खराब हो गया है संप हाऊस के पंप का शॉफ्ट

प्रतिनिधि, खलारी.

बुकबुका स्थित पीएचइडी के वाटर फिल्टर प्लांट से खलारी प्रखंड के पांच पंचायतों में विगत दो महीनों से जलापूर्ति ठप है. पेयजलापूर्ति नहीं होने से बड़ी आबादी को परेशानी हो रही है. हालांकि तीन सप्ताह पूर्व महज एक दिन जलापूर्ति बहाल हुई थी. परंतु पुनः पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जलापूर्ति केंद्र में एक बार फिर तकनीकी खराबी आने से जल संकट गहरा गया है. फिल्टर प्लांट के संप हाउस का पंप पुनः खराब हो गया है. ऐसे में खलारी की एक बड़ी आबादी के बीच पानी का संकट आ गया है. सैकड़ों घरों के लोग पानी के लिए भटक रहे हैं या उन्हें खरीदकर कर पानी पीना पड़ रहा है. लोगों को प्रतिदिन पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. वहीं विभागीय तकनीशियन का कहना है कि पंप काफी पुराना हो चुका है. जिससे उसके शाफ्ट में बार-बार खराबी आ जाती है . अब उसे बदलना अनिवार्य हो गया है. इस संबंध में बहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संचालन समिति के सचिव सह चूरी दक्षिणी पंचायत के मुखिया मलका मुंडा ने बताया कि करंजतोरा स्थित संप हाउस में दो पंप जो खराब थे, उसे रिपेयरिंग के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही जलापूर्ति सुचारू की जायेगी.

जलापूर्ति ठप होने से लोगों में आक्रोश :

जलापूर्ति ठप होने से खलारी के पांच पंचायतों बुकबुका, खलारी, हुटाप, चूरी दक्षिणी व उत्तरी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. काफी दिनों से पानी का संकट होने के कारण लोगों में हाहाकार मचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लगातार बनी हुई है. विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें हर दिन जल संकट से जूझना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. लोगों ने विभाग से प्लांट की नियमित निगरानी और स्थायी समाधान की मांग की है.

पांच पंचायतों में विगत दो महीनों से जलापूर्ति ठप

खराब हो गया है संप हाऊस के पंप का शॉफ्ट

01 खलारी 01, ठप हुआ खलारी के बुकबुका स्थित पीएचइडी का वाटर फिल्टर प्लांट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel