रांची. राजधानी रांची में बुधवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई. दिन भर चली झमाझम बारिश ने न सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था, बल्कि नगर निगम की तैयारियों की भी पोल खोल दी. पहली ही बारिश में जगह-जगह सड़कों पर नालियों का काला पानी बह निकला. जलजमाव की यह स्थिति काफी देर तक बनी रही. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ आमलोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहरवासी इस बात से खासे नाराज दिखे कि हर साल की तरह इस बार भी पहली ही बारिश ने नगर निगम की तैयारियों को बेनकाब कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर यही हालात रहे, तो आगे आनेवाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
सेवा सदन से कांके रोड तक पानी ही पानी
सेवा सदन रोड पर नाली का पानी सड़क पर फैल गया और दुकानों में घुस गया. कृषि भवन, कांके रोड, जयपाल सिंह स्टेडियम, हलधर प्रेस गली, स्टेशन रोड, सिरोमटोली फ्लाइओवर व लाइन टैंक रोड पर भी यही हाल रहा. ओटीसी ग्राउंड से पिस्का मोड़ तक सड़क पर पानी भर गया. पंडरा मुख्य पथ पर भी जलजमाव से जाम की स्थिति बनी रही. वहीं बारिश के कारण आम दिनों में छोटी नाली जैसी दिखने वाली हरमू नदी बुधवार को पूरे वेग में बहती नजर आयी.खतरनाक नालों पर निगम की सतर्कता अधूरी
रांची नगर निगम ने बारिश में हादसे रोकने के लिए शहर के 20 खतरनाक नालों की पहचान की है. लेकिन सुरक्षा के नाम पर सिर्फ पाइप गाड़कर और साइन बोर्ड लगाकर इतिश्री कर ली गयी है. नालों के किनारे न स्लैब हैं, न बैरिकेडिंग. बारिश में सड़क और नाली एक जैसे हो जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है.बीते वर्षों में हुए जानलेवा हादसे
2021 में खोरहाटोली पुल पर हजारीबाग का युवक बाइक समेत बह गया, शव आज तक नहीं मिला. 2019 में नाला रोड पर पांच साल की बच्ची फलक बह गयी, शव चार दिन बाद स्वर्णरेखा में मिला. 2021 में पंचशील नगर में अजय अग्रवाल खुले नाले में बहे और चार दिन बाद कांके डैम से शव मिला. 2020 में धोबी घाट के पास बच्चा बहा, जिसे मां ने 50 मीटर आगे जाकर बचाया.निगम ने इन नालों को माना खतरनाक
हातमा सरइटांड़ पुल, श्याम नगर, सरना टोली, दिव्यायन मोड़, खोरहा टोली, जोड़ा तालाब रोड, हनुमान नगर, संत अन्ना स्कूल मोड़, लाइन टैंक रोड, धोबी घाट, नेजाम नगर, गुलमोहर स्ट्रीट, शिवाजी लेन, पंचशील नगर और सेक्टर टू गोलचक्कर समेत 20 नाले चिन्हित किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है