पिपरवार. पतरातु-मैक्लुस्कीगंज टू लेन सड़क से भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद है. बचरा बस्ती के निकट सड़क पर एक दर्जन से अधिक बड़े-बड़े गड्ढाें में पानी भरा है. ये गड्ढे इतने बड़े हैं कि इनमें नाव चलाया जा सकता है. वाहन चालक इन गड्ढों तक पहुंच कर वापस लौट जाते हैं. स्थिति यह है कि इस सड़क पर दोपहिया वाहन भी नहीं चल सकते. लगभग 800 मीटर तक सड़क की यही स्थिति है. दोपहिया व चार पहिया वाहनों का तो बचरा बस्ती की गलियों से किसी तरह परिचालन हो जाता है. लेकिन गांव के बीच में पुलिया के बीच में बड़ा सा गड्ढा हो गया है. जो कभी भी धंस सकता है. इससे सबसे ज्यादा परेशान पिपरवार, टंडवा, खलारी, मैक्लुस्कीगंज की बड़ी आबादी को हो रही है. रामगढ़ जाने वाले वाहनों को विवश हो कर भाया रांची आवागमन करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व ही उक्त सड़क का निर्माण हुआ था. लेकिन बचरा बस्ती के रैयतों को समय पर मुआवजा नहीं मिलने से उन्होंने काम रूकवा दिया. बाद में मुआवजा आया भी तो रैयत सरकारी दर पर मुआवजा लेने को तैयार नहीं है. इस दौरान संवेदक सरकार की सुस्ती की वजह से काम काम छोड़ कर चला गया. वर्तमान में भी जिला प्रशासन की ओर से भी सड़क निर्माण के लिए अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. इस संबंध में बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने कहा कि वे इस संबंध में जिला प्रशासन के संपर्क में है. रैयतों की मांगों पर विचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है