रांची (प्रमुख संवाददाता). भारतीय सेना के पराक्रम और सम्मान में रांची के इटकी थाना मैदान में मंगलवार को जय हिंद सभा का आयोजन किया गया. इसमें राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने देश भक्ति का ऐसा समा बांधा की उपस्थित भीड़ उनके सुर में सुर मिलाती नजर आयी. सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज में कहा कि किसने कह दिया कि हम पंचर बनाते हैं, वतन पर कट जाये, वो सर हम बनाते हैं. … मसकन, मेरी जन्नत को सलामत रखना, मेरे मौला मेरे भारत को सलामत रखना.
उन्होंने कहा कि देश की गौरवशाली सेना के सम्मान में ये सभा आयोजित है. हम सब शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और उनकी कुर्बानी को सलाम करने आये है. ये वक्त पहलगाम की घटना के बाद सेना ने जो शौर्य दिखाया, उसे सलाम करने का है. जब ये दर्दनाक घटना घटी, तब पूरा देश बदला लेने के लिए उतावला था. कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ खड़ी थी. हमें अपने निर्दोष नागरिकों के खून का बदला लेना था. लेकिन प्रधानमंत्री आये और मधुबनी में राजनीतिक सभा को संबोधित करने चले गये. कई और राज्यों में भी उनकी इसी तरह ही सभाएं होती रही. ये राजनीति नहीं है तो क्या है.श्री प्रतापगढ़ी ने कहा कि अमेरिका ने पता नहीं ऐसा क्या कह दिया कि अचानक सीजफायर का ऐलान कर दिया. आज जो काम प्रधानमंत्री को करना चाहिए, वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं. राहुल गांधी पहलगाम में मारे गये निर्दोष नागरिकों के परिजनों, शहीद जवानों के परिजनों, जम्मू कश्मीर के पुंछ में पीड़ित परिवार का आंसू पोछने का काम कर रहे हैं. आज देश की जनता के जेहन में कई सवाल है, वह केंद्र की सरकार से सवाल पूछना चाहती है. हमारे 27 निर्दोष नागरिकों को मारने वाले चार आतंकी कहां गये? कांग्रेस संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है. लेकिन केंद्र सरकार सवालों से भाग रही है.
सभा में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी, प्रभारी जीनल गाला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक सुरेश बैठा, शहजादा अनवर, योगेंद्र साव, रविंद्र सिंह, एम तौसीफ, आलोक दुबे, शमीम अख्तर समेत कई लोग मौजूद थे.संविधान की रक्षा के लिए खड़े रहें कार्यकर्ता : राजू
कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को संविधान की रक्षा के लिए एक सिपाही की तरह खड़ा रहना चाहिए. कांग्रेस ग्राम पंचायत का गठन कर रही है. हमें संगठन के दम पर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ना होगा. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि देश में जब भी संकट का दौरा होता है. सेना के जवान सबसे आगे होते हैं. ये वो देश है जहां जय जवान, जय किसान का नारा लगता है.सबको सेना का सम्मान करना चाहिए : शिल्पी
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भारतीय सेना हमेशा विपरीत परिस्थिति में देश की सेवा करती है. सेना से सीख लें कि कैसे जाति धर्म से ऊपर उठ कर काम किया जाता है. हम सबको सेना का सम्मान करना चाहिए. कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि संविधान की रक्षा हम सबको मिल कर करना है. ये लड़ाई बहुत बड़ी है और इस लड़ाई को सामाजिक एकता और भाईचारगी के दम पर जीतना होगा. इतिहास गवाह है जब भी देश पर किसी ने नजरे टेढ़ी की है, सबने मिलकर जवाब दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है