26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम की मार : तेज हवा-बारिश संग ओलावृष्टि, कारों के शीशे, घर के एस्बेस्टस टूटे, शौचालय पर गिरा पेड़

Weather Attack: झारखंड की राजधानी रांची में पिछले कई दिनों से दोपहर बाद मौसम बदल जा रहा है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारश और ओलावृष्टि भी हुई. बिन मौसम इस बारिश ने काफी तबाही मचायी है. आसमान से पत्थर गिरने की वजह से कारों के शीशे टूट गये. तेज हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ गये. बारिश की वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिसने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया.

Weather Attack| झारखंड की राजधानी में बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि से करीब 3 घंटे तक जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. दोपहर 2 बजे तेज हवा और आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. बादल गरजने के साथ-साथ शुरू हुई बारिश करीब 2 घंटे चली. साथ में तेज हवा के साथ आंधी भी चली. आधी-तूफान के कारण शहर के कई इलाकों में पेड़ गिर गये. पेड़ गिरने के कारण और ओलावृष्टि से कार के शीशे भी टूट गये. बड़ा तालाब स्थित सुलभ शौचालय के पास एक बड़ा पेड़ भवन पर गिर गया. इससे सुलभ शौचालय की छत और दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. पेड़ गिरने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की टीम पहुंची और पेड़ को काटकर हटाया. शुक्रवार देर शाम के बाद पेड़ को हटाया जा सका.

ओले जमाकर मस्ती करते दिखे लोग

ओलावृष्टि के दौरान लोग अपने घरों की छतों और सड़क पर जाकर ओले जमा करते दिखे. साथ ही ओलावृष्टि के बीच मस्ती करते भी नजर आये. मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हॉकी खिलाड़ियों ने बारिश और ओलावृष्टि के बीच खूब आनंद उठाया. कई लोगों ने ओला के साथ फोटो और सेल्फी भी ली. उसे सोशल साइट पर साझा भी किया.

हरमू, कोकर में ओलावृष्टि से कार के शीशे टूटे

तेज बारिश के साथ मोरहाबादी, बरियातू, खेलगांव, हिनू, हरमू और कोकर सहित पूरी रांची में ओलावृष्टि भी हुई. ओले गिरने से कई कारों के शीशे टूट गये, जिससे कई वाहनों को काफी नुकसान भी हुआ.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कई घरों के एस्बेस्टस व खपरैल टूट गये

ओलावृष्टि की वजह से कई घरों को एस्बेस्टस और खपरैल टूट गये. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास हुंडरू, हेथू, हरा टांड़, गड़हा टोली, छोटा घाघरा, डाडी डीपा, चंदा घासी, कुटे टोली और अन्य गांवों में ओलावृष्टि हुई. इससे कई घरों के एस्बेस्टस और खपरैल टूट गये. इससे लोगों को काफी क्षति हुई है.

सड़क पर हो गया जलजमाव

बारिश के कारण बरियातू रोड से रिम्स जाने वाले रास्ते में कुछ देर तक बारिश का पानी जमा रहा. जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने और सेवा सदन के पास भी जलजमाव की स्थिति बनी रही. मेन रोड में भी कई जगहों पर जलजमाव हुआ. डेली मार्केट के पास भी पानी जमा रहा. इसके अलावा भी कई जगहों पर थोड़ी देर के लिए जलजमाव की स्थिति बनी. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ी.

इसे भी पढ़ें

Crime News Jharkhand: कांड्रा में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी, इलाके में दहशत

Video: रामगढ़ के पतरातू कोयला एंट्री गेट पर फायरिंग, रंगदारी की मांग

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel