रांची. लंदन में सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में भारत से ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल लंदन पहुंचा. जिनका पूरे प्रवासी भारतीय समुदाय ने स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से कुलदीप सिंह शेखावत, प्रशांत कुमार (संयोजक ओएफबीजेपी यूके-बिहार व झारखंड), लक्ष्मी कुमारी (ब्रिटेन में भारत की सांस्कृतिक राजदूत एवं सामुदायिक नेत्री) और कुलदीप सिंह शेखावत शामिल थे.
भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा
इस दल ने ब्रिटिश मंत्रियों, सांसदों, थिंक टैंक्स और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर एक स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा. मौके पर प्रशांत कुमार ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ हमारी सामूहिक गर्जना है. यह हमारा वादा है अपने वतन से कि हम भले ही भौगोलिक रूप से दूर हों, पर हमारा दिल भारत के साथ धड़कता है और हम हमेशा प्रहरी बने रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है