22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Transfer Posting : बोकारो डीसी बने अजय नाथ झा, कई अफसरों का तबादला, इन अधिकारियों की भी होगी पोस्टिंग

झारखंड सरकार ने 26 मई को एक साथ 20 जिलों के उपायुक्तों को बदल दिया. इस दौरान हाल ही में आइएएस बनी कंचन सिन्हा को सिमडेगा का उपायुक्त बनाया गया है. जबकि आइएएस अजय नाथ झा को बोकारो का डीसी बनाया गया है.

Transfer Posting: राज्य सरकार ने 26 मई को एक साथ 20 जिलों के उपायुक्तों को बदल दिया. इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति पाने वाले गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर, सिमडेगा के उपायुक्त अजय कुमार सिंह और जामताड़ा की उपायुक्त कुमुद सहाय को भी बदल दिया गया है. इस बार हाल ही में आइएएस बनी कंचन सिन्हा को सिमडेगा का उपायुक्त बनाया गया है. वह गैर प्रशासनिक सेवा कोटे से भारतीय प्रशासनिक सेवा में आयी हैं. इसी तरह प्रमोटेड आइएएस अजय नाथ झा को भी बोकारो का उपायुक्त बनाया गया है.

जल्द होगा कई अधिकारियों का पदस्थापन

जिन 20 जिलों के उपायुक्तों का तबादला किया गया है, उसमें कुछ का जिला बदला गया है. तबादला के बाद जिनकी पोस्टिंग नहीं हुई है, उनको कार्मिक विभाग में योगदान देना है. जल्द ही राज्य सरकार इनका पदस्थापन करेगी. राज्य सरकार इसके अतिरिक्त कुछ विभागों के सचिवों को भी बदलेगी. जहां सचिवों का पद रिक्त हैं, वहां भी पदस्थापन होगा.

पंचायती राज में निदेशक-सचिव दोनों पद खाली

पंचायती राज विभाग में निदेशक और सचिव दोनों पद खाली हैं. विभाग के सचिव विनय चौबे उत्पाद घोटाले में गिरफ्तार हो गये हैं. भारतीय राजस्व सेवा से राज्य में सेवा दे रहीं निशा उरांव की सेवा करीब एक माह पहले वापस कर दी गयी है. निशा उरांव पंचायती राज विभाग में निदेशक थी. दोनों के हट जाने के कारण सचिव और निदेशक का पद खाली हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel