रांची. झारखंड अंगीभूत इंटर कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मोर्चा अब नये सत्र यानि 2025-26 में इंटरमीडिएट में नामांकन शुरू कराने के लिए आंदोलन चलायेगा. सोमवार को इंदु मिंज व डॉ रामानुज पांडेय की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. कहा गया कि जब तक नये सत्र में नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जब तक सरकार नामांकन का निर्णय नहीं लेती है, तब तक राज्य के सभी एमपी व एमएलए के समक्ष अपनी बात रखेंगे.
आइपीएस एमएस भाटिया को पोस्टिंग का इंतजार
रांची. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद 1993 बैच के आइपीएस एमएस भाटिया ने 30 जनवरी 2025 को झारखंड पुलिस मुख्यालय में योगदान दे दिया था. लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी डीजी रैंक के इस अफसर को पोस्टिंग का इंतजार है. वर्तमान में डीजी मुख्यालय व झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम के चेयरमैन, एमडी का पद रिक्त है.
मुआवजा से संबंधित चिट्ठी वायरल
रांची. सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक (1.60 किमी) तक कॉरिडोर बनाने को लेकर तय मुआवजा से संबंधित एक चिट्ठी सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई. चिट्ठी में जिला भूअर्जन की ओर से तय 35,30,577 रुपये के मुआवजे का उल्लेख किया गया है. हालांकि जब इस संबंध में डीसी मंजूनाथ भजंत्री से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने कहा कि भूअर्जन विभाग द्वारा मुआवजा की राशि का आकलन किया गया है. मुआवजा का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है