27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : मेधावी छात्रों के एडमिशन का खर्च उठायेगी रांची की वीकर सोसाइटी

मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले मेधावी मुस्लिम छात्रों का कॉलेजों में एडमिशन का खर्च फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी उठायेगी. यह जानकारी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी.

रांची. मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले मेधावी मुस्लिम छात्रों का कॉलेजों में एडमिशन का खर्च फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी उठायेगी. यह जानकारी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी. सोसाइटी अध्यक्ष तनवीर अहमद और महासचिव कमर सिद्दीकी ने बताया कि समाज के इन विद्यार्थियों ने विपरीत परिस्थितियों में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है. ये आगे बढ़ें इसमें सोसाइटी हर संभव सहायता देगी. संस्था के सरपरस्त इरशाद अहमद ने कहा कि संस्था का उद्देश्य न केवल इन होनहार विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग देना है, बल्कि उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित करना है. खालिद खलील ने कहा कि आगे भी सोसाइटी इसी तरह जरूरतमंद व मेधावी छात्रों को सहयोग देगी. मौके पर सुहैल अख्तर, गुलजार आदि उपस्थित थे.

संत अन्ना बालिका उवि की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, दिधिया, बेड़ो की छात्राओं ने जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. स्कूल की 97 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिसमें सभी सफल रहीं. 80 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है. स्कूल की टॉपर तृप्ति कुमारी रहीं, जिसे 93.6 प्रतिशत अंक मिला है. वहीं सिमरन लकड़ा 87.20 प्रतिशत, प्रियंका तिग्गा 87 प्रतिशत, शिल्पी कुमारी 86.20 प्रतिशत और सुरभि तिग्गा को 86 प्रतिशत अंक मिला है. प्राचार्या सिस्टर ज्योति ने सभी छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel