28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया के जुड़ कर रक्तदान अभियान को बनायेंगे सशक्त

डकरा स्टाॅफ क्लब में सोमवार देर शाम को सिविल सोसायटी खलारी-डकरा की बैठक राजीव चटर्जी की अध्यक्षता में हुई.

डकरा. डकरा स्टाॅफ क्लब में सोमवार देर शाम को सिविल सोसायटी खलारी-डकरा की बैठक राजीव चटर्जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रक्तदान को लेकर क्षेत्र में कम होते उत्साह पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी और कहा गया कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता करने के उद्देश्य से 16 दिसंबर 2000 को मात्र 12 लोगों ने मिल कर अभियान की शुरुआत की थी. पहले शिविर में ही 194 लोगों ने रक्तदान कर जो सहयोग की, उससे टीम में सक्रिय सदस्यों की संख्या बढ़ कर लगभग 60 हो गयी है, जो मैक्लुस्कीगंज से लेकर टंडवा तक के रहनेवाले हैं और अभी तक 26 शिविर आयोजित कर 4000 यूनिट रक्त संग्रह कर सदर अस्पताल रांची के ब्लड बैंक को भेजा है. इस दौरान 1500 जरूरतमंद लोगों को भी ब्लडबैंक से ब्लड दिलाया गया है. कहा गया कि सेवा का यह कार्य निरंतर जारी रखने के लिए टीम को और भरोसा से काम करना होगा. टीम द्वारा किया जा रहा काम को चेन से जुड़े लोगों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ कर जानकारी अपडेट करने, शिविर आयोजित करने की तिथि सबकी सहमति से तय करने, जो शिविर सीसीएल के विभिन्न एरिया या स्कूल द्वारा सिविल सोसायटी के माध्यम से आयोजित किया जाता है, उसमें सोसायटी के सदस्यों को भी जनसंपर्क अभियान चलाने, रक्तदान के फायदे और उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देने के लिए नियमित रूप से कार्यशाला आयोजित करने, रक्तदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क बनाए रखने, सदर अस्पताल ब्लड बैंक से सुविधाजनक तरीके से संपर्क स्थापित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियों को संचालित करने आदि का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर अनुज कुमार, अजय कुमार, भोला साहू, संतोष कुमार महतो, अवधेश राय, मुनेश्वर मुन्ना, प्रवीण प्रसाद, सुनील कुमार, राम कुमार, कमलेश प्रसाद, डब्लू, नीतेश वर्मा, डोमरचंद महतो व प्रशांत दुबे आदि मौजूद थे.

4000 यूनिट रक्त संग्रह कर चुकी है सिविल सोसायटी खलारी-डकरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel