रांची. झारखंड को रोगमुक्त करने के उद्देश्य से रविवार को कॉसमस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्थानीय पारिजात धर्मशाला में अंतरजिला योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न जगहों से आये प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. योग प्रतियोगिता में 104 बच्चों ने हिस्सा लिया. कुल 18 पदक जीते. समापन के मुख्य अतिथि प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता व देवाशीष राय ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में योग के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है. नियमित योग से रोग भी ठीक हो रहे हैं. योग लोगों को रोजगार के अवसर भी दे रहा है. आज बच्चों पर फोकस करना चाहिए, ताकि बच्चे बचपन से ही योग को अपना लें. श्री दत्ता ने कहा कि शरीर और मन को स्वस्थ रखना है तो योग को अपनाना होगा. भारतीय संस्कृति में योग का बड़ा महत्व है. वहीं, प्रतियोगिता का उदघाटन डॉ कमल बोस ने किया. उन्होंने कहा कि बारिश के बावजूद प्रतियोगिता में शामिल होकर बच्चों ने दिखा दिया कि आज योग कितना महत्वपूर्ण है. योगाचार्य इंद्रजीत चक्रवर्ती ने भी योग के बारे में बच्चों व उनके अभिभावकों को बताया. मौके पर विश्वजय चौधरी, राकेश गुप्ता व जगदीश सिंह निर्णायक की भूमिका निभायी. वहीं, रेणु राय ने मंच संचालन की जिम्मेवारी निभायी. मौके पर रिंकू बनर्जी, श्रेया कुमारी, प्रज्ञा कुमारी व निखिल जैन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. परिणाम इस प्रकार है :ग्रुप : ए (बालक) : प्रथम- आर्यन कुमार, द्वितीय- राज कुमार, तृतीय : शौर्य देसवाल. ग्रुप : ए (बालिका): प्रथम- स्वाति प्रिया, द्वितीय- आयुषी गुप्ता, तृतीय : आराध्या कृष्णा. ग्रुप: बी (बालिका): प्रथम- इशिका कुमारी, द्वितीय- आशी कुमारी, तृतीय : आकांक्षा कुमारी. ग्रुप: बी (बालक): प्रथम- संगम कुमार, द्वितीय- शुभम कुमार, तृतीय: आयुष कुमार. ग्रुप सी (बालिका) : प्रथम- रूपा कुमारी, द्वितीय- सीमा राय, तृतीय: ज्योति कुमारी. ग्रुप सी (बालक): प्रथम- सचिन कुमार व द्वितीय- कौशल कुमार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है