वरीय संवाददाता, रांची. रिम्स में चालक के पद पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धुर्वा निवासी एलियस बाखला की पत्नी उषा बाखला ने खुद काे रिम्स की डॉक्टर बता कर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में बरियातू के मैत्री मार्ग निवासी मुन्ना यादव ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार मुन्ना यादव ऑटो चलाता है तथा उसके दो पुत्र प्रदीप व संदीप ओला कार के चालक हैं. उसके पुत्र संदीप कुमार से उषा बाखला की जान-पहचान हुई. वह हमेशा संदीप का कार बुक करती थी. इससे उनकी घनिष्ठता बढ़ती गयी. उषा बाखला ने संदीप को बताया कि वह रिम्स में डॉक्टर है. वह रिम्स में दोनों भाइयों को चालक के पद पर सरकारी नौकरी लगवा देगी. यह जानकारी जब उसके पुत्र ने मुन्ना यादव को दी, तो गांव की जमीन गिरवी रख कर छह लाख रुपये उषा बाखला को घर में बुला कर दिया. इसका उनलोगों ने वीडियो भी बना लिया. उसके बाद दोनों भाई को नौकरी लगाने के नाम पर महिला ने धीरे-धीरे कर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली. बाद में उसने संदीप व प्रदीप का फोन उठाना बंद कर दिया. महिला अपने मायके खूंटी के पुरहो टोली, कलामाटी चली गयी. जब पीड़ित वहां पैसा वापस लेने पहुंचा, तो उसके भाइयों ने सेंदरा करने की धमकी दी और भगा दिया. बाद में महिला ने 13 लाख रुपये का दो चेक दिया, तो बाउंस कर गया. पुलिस से पूरे मामले की जांच की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है