खलारी.
खलारी-कोयलांचल सहित आसपास की महिलाओं ने सोमवार को अखंड सौभाग्य के लिए वट सावित्री पूजा की. वट सावित्री पूजा क्षेत्र के करकट्टा, धमधमिया, केडी, राय, चूरी, बाजारटांड़ सहित आसपास के सुहागिन महिलाओं ने की. सुबह से ही सुहागिनें अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए 16 शृंगार कर बरगद पेड़ के नीचे पहुंचीं. महिलाएं वटवृक्ष की पूजा जल, अक्षत, कुमकुम से पूजा-अर्चना की. इसके बाद लाल मौली धागे से वट वृक्ष की फेरी लगायी. सावित्री-सत्यवान की कथा सुनने के बाद सुहागिनों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार पुरोहित को दान दिये. धार्मिक ग्रंथों की मान्यता के अनुसार, सनातन धर्म की महिलाएं ज्येष्ठ अमावस्या के दिन वट वृक्ष की परिक्रमा कर व श्रद्धापूर्वक पूजा करती हैं तो ब्रह्मा, विष्णु और महेश सुहागिनों को सदा सौभाग्यवती रहने का वरदान देते हैं.26 खलारी 01 : करकट्टा में वट वृक्ष की पूजा करतीं सुहागिन महिलाएं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है