24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : हर चौक में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात, टॉयलेट कहीं नहीं

पिछले साल ही मुख्यालय को भेजा गया है आधुनिक बूथ बनाने का प्रस्ताव

अजय दयाल, रांची. रांची में 400 से अधिक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अब भी मॉल और सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करना पड़ रहा है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दिनभर ड्यूटी निभाने के बावजूद उनके लिए कोई समुचित सुविधा नहीं है. टॉयलेट की समस्या के अलावा चिलचिलाती धूप में आराम करने के लिए भी उनके पास कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है. पुरुष पुलिसकर्मी कहीं भी टॉयलेट कर सकते हैं, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों को मजबूरन मॉल या आसपास के सार्वजनिक टॉयलेट का सहारा लेना पड़ता है. मालूम हो कि राजधानी में होमगार्ड, जैप-10 व जिला पुलिस मिला कर वर्तमान में 400 से अधिक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. रांची ट्रैफिक पुलिस ने पिछले साल आधुनिक ट्रैफिक बूथ बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था, जिसमें शौचालय, पीने का पानी, बैठने की जगह और पंखे जैसी सुविधाएं शामिल थीं. हालांकि, यह प्रस्ताव अब तक ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. गर्मी के दौरान इस मुद्दे पर थोड़ी चर्चा होती है, लेकिन जैसे ही तापमान गिरता है, मामला फिर से ठंडा पड़ जाता है. कपड़े या प्लास्टिक की झोपड़ी में बैठने को विवश हैं पुलिसकर्मी : राजधानी में काफी पहले निगम के माध्यम से राजधानी के मुख्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक बूथ बनाया गया था. उसकी स्थिति अब काफी खराब हो गयी है. लोहे से बनी इस ट्रैफिक बूथ की छत काफी नीचे है, जिस कारण कड़ाके की धूप में बूथ तपने लगता है. ऐसे में बूथ के अंदर बैठना मुश्किल हो जाता है. वर्तमान में कई चौक ऐसे हैं, जहां ट्रैफिक पुलिस जुगाड़ टेक्नोलॉजी से कपड़े या प्लास्टिक की झोपड़ी बना कर बैठने को विवश हैं. पुरूलिया रोड के मिशन चौक, हरमू रोड के गौशाला कटिंग, गाड़ीखाना चौक, डोरंडा में एजी कॉलोनी के पास, संत जेवियर्स स्कूल, मेकन चौक सहित कई ऐसी जगह हैं, जहां झोपड़ी बना कर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बैठते हैं. 48 जगहों पर आधुनिक ट्रैफिक बूथ बनाने का है प्रस्ताव : रांची ट्रैफिक पुलिस ने 48 जगहों पर पिछले साल आधुनिक ट्रैफिक बूथ बनाने का प्रस्ताव बना कर मुख्यालय को भेजा है. इसमें अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, वूल हाउस चौक, रतन टॉकिज चौक (एकरा मसजिद चौक), सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, मत्स्य विभाग चौक, मेकन चौक, अंबेडकर चौक, एजी कॉलोनी चौक, संत जेवियर्स स्कूल चौक, हिनू चौक, बिरसा चौक, करमटोली चौक, एसएसपी आवास के समीप, लालपुर, कोकर चौक, खेलगांव चौक, रेडियम रोड चौक, महावीर चौक सहित 48 जगह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel