22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : डाटा संग्रह के लिए नोडल विभाग बना कर काम करें : अलका

यूएनडीपी के सहयोग से राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा बिल्डिंग ए सस्टेनेबल झारखंड ग्लोबल गोल्स: लोकल सॉल्यूशन विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया.

रांची (प्रमुख संवाददाता). यूएनडीपी के सहयोग से राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा बिल्डिंग ए सस्टेनेबल झारखंड ग्लोबल गोल्स: लोकल सॉल्यूशन विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया. मौके पर राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए डाटा संग्रह आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि डाटा संग्रह व उसकी रिपोर्टिंग के लिए नोडल विभाग बना कर काम होना चाहिए. संस्थागत तंत्र विकसित कर डाटा व कार्यों की नियमित समीक्षा सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने में सहायता करेगी.

श्रीमती तिवारी ने कहा कि फिलहाल सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के लिए झारखंड का प्रदर्शन अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अच्छी नहीं है. हमें और मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से स्थानीय निकायों को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया. कहा कि राज्य में पंचायत स्तर पर महिला नेतृत्व काफी मजबूत है. इससे विकास का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

कार्यशाला के दौरान एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के प्रोफेसर डॉ टाटा एल रघुराम ने फास्ट टैकिंग प्रोसेस ऑन सस्टनेबल डेवलपमेंट गोल्स थ्रू नेचर बेस्ड सॉल्यूशन्स : अपॉरच्यूनिटी इन झारखंड विषय पर व्याख्यान दिया. कार्यशाला में यूएनडीपी इंडिया की स्थानीय प्रतिनिधि एंजेला लुसीगी, नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार राजीव कुमार सेन, योजना एवं विकास विभाग के सचिव मुकेश कुमार, वित्त विभाग के निदेशक अमीत कुमार, योजना विभाग की अतिरिक्त सचिव गरिमा सिंह सहित कई जिलों के डीसी, डीडीसी शामिल हुए.

उपायुक्तों ने बतायी सक्सेस स्टोरी

कार्यशाला में उद्योग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य चिकित्सा आदि विभागों ने भी सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभागों में चल रही योजनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया. हजारीबाग, पाकुड़, गोड्डा, धनबाद और कोडरमा के उपायुक्तों ने अपने-अपने जिलों की सक्सेस स्टोरी और ग्राउंड लेवल इनोवेटिव रिपोर्ट पेश की. हजारीबाग, गोड्डा, धनबाद, कोडरमा व पांकुड़ के उपायुक्तों ने जिलों में की गयी ग्राउंड लेबल इनोवेशन व सक्सेस स्टोरी पर बातें की. उद्योग, नगर विकास, समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने के प्रयासों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel