रांची. सरहुल पर्व को लेकर बुधवार को विभिन्न सरना समितियों के साथ डीसी ने बैठक की. इसमें विभिन्न सरना समितियों के सदस्यों द्वारा सरहुल के दौरान व्यवस्था को लेकर सुझाव दिये गये. इस मौके पर सरना स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, जलापूर्ति, चलंत शौचालय और यातायात व्यवस्था करने का आग्रह किया गया. वहीं, जुलूस रूट के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की तैनाती, लाइट की व्यवस्था और महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के भी सुझाव दिये गये.
आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश
समितियों के सुझाव के बाद डीसी ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और सरना समितियों के बीच आपसी समन्वय के साथ कार्य करना है. जुलूस के दौरान भी सरना समितियों के वॉलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि सभी समिति अपने सदस्यों को यूनिफॉर्म में रखें, जिससे परेशानी नहीं हो. जुलूस आयोजक, प्रभारी और वॉलेंटियर्स का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाये. सभी धर्मों के प्रति सम्मान भाव रखते हुए अनुशासन में पर्व मनाना है. प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है और समितियों से समन्वय स्थापित कर बेहतर व्यवस्था देने के प्रयास में जुटा हुआ है.
अंतिम समय तक पुलिस बल तैनात रहेंगे
डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्व के दौरान अंतिम समय तक पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने सभी सरना समितियों को अपने जुलूस प्रभारी और वॉलेंटियर्स की सूची संबंधित थाने को देने के लिए कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है