21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : प्राथमिकता सूचीवाली छह सड़कों का कार्य अधर में

Ranchi News : पथ निर्माण विभाग की प्राथमिकता सूची वाली छह सड़कें लटकी रह गयीं. इन सड़कों पर काम पूरा नहीं हुआ.

रांची. पथ निर्माण विभाग की प्राथमिकता सूची वाली छह सड़कें लटकी रह गयीं. इन सड़कों पर काम पूरा नहीं हुआ. इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर नहीं हो सकी. ये सारी योजनाएं राजधानी रांची की हैं. इनमें से एक योजना हेहल से पिपरटोली पर काम तो हुआ, पर योजना आज भी अधूरी है. कई जगहों पर सड़क चौड़ी हुई ही नहीं. इसका नतीजा है कि हर दिन दुर्घटना व सड़क जाम हो रहा है.

अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड

अरगोड़ा-कटहल मोड़ सड़क के लिए 29 दिसंबर 2022 को टेंडर जारी किया गया था. इसे 18 माह में ही बना लेना था, पर आज तक काम शुरू नहीं हुआ. हालांकि, दो साल पूर्व इसे बनवाने की योजना फेल हो गयी थी. भू-अर्जन नहीं होने के कारण विभाग को योजना में बदलाव करना पड़ा, फिर भी काम लटका हुआ है.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी रोड

इस सड़क का काम करीब पांच साल से लटका हुआ है. दो साल पहले इस पर तेजी से काम करने का फैसला हुआ था. इसकी स्वीकृति भी मिली. मुआवजा देने के लिए भी पैसा मिला, पर मामला भू-अर्जन पर ही लटका हुआ है. ऐसे में इसका काम शुरू नहीं हो सका.

नामकुम-रामपुर फोर लेन योजना

इस योजना का टेंडर डेढ़ साल पहले ही फाइनल हो चुका है. सड़क अब तक पूर्ण होने की स्थिति में रहती, पर मामला लटका हुआ है. इंजीनियरों ने बताया कि भू-अर्जन की समस्या भी नहीं है. काम शुरू करने में कोताही के कारण मामला लटका है.

कटहल मोड़-दलादिली रोड

हेवी ट्रैफिक को देखते हुए इस सड़क को चौड़ा करने की योजना बनी थी. सड़क बीच में कई जगहों पर टूटी हुई भी है. ऐसे में इसे दुरुस्त कर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel