रांची. ग्रामीण कार्य विभाग बरसात के पूर्व ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत काम करायेगा. इसे लक्ष्य मान कर तैयारी की जा रही है. बरसात के पहले सड़कों के गड्ढे नहीं भरे या सड़कों को चलने लायक नहीं बनाया जायेगा, तो ग्रामीणों को फिर परेशानी होगी. ऐसे में इस पर तेजी से काम किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में बनी सड़कों को दुरुस्त करना है. यानी सड़कों के गड्ढों को भर कर चलने लायक बनाना है. कहीं-कहीं तो पूरी सड़क की स्थिति बदतर हो गयी है. ऐसे में लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. उसे भी दुरुस्त करना है. ऐसे में विभाग के पास काफी कम समय है.समय से पहले काम नहीं हुआ, तो ग्रामीणों को परेशानी होगी
मई माह में ही टेंडर आदि का निबटारा करके काम शुरू करा देना होगा. इंजीनियरों ने बताया कि जून अंत तक बारिश शुरू हो जाती है. ऐसे में काम कराना मुश्किल होता है. अगर समय से पहले काम नहीं हुआ, तो ग्रामीणों को परेशानी होगी. ऐसे में विभाग को बरसात तक फिर इंतजार करना होगा.पिछले साल भी नहीं हो पाया था
काम
जानकारी के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में सड़कों की मरम्मत पर ठीक से काम नहीं हो सका. चुनाव को लेकर काम शुरू कराने में काफी विलंब हुआ. कई योजनाओं का शिलान्यास तो हुआ, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया था. अब इस वित्तीय वर्ष में इस पर काम शुरू कराना है. लेकिन चालू वित्तीय वर्ष के एक माह से अधिक समय निकल गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है