रांची. रांची. नगर निगम की ओर से कांके डैम में जलकुंभी हटाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की गयी. डैम में जलकुंभी भरने लगा था, इसे देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है. बीड हार्वेस्टर मशीन के माध्यम से जलकुंभी को हटाया जा रहा है. नगर निगम प्रशासक संदीप सिंह के दिशा-निर्देश पर जलकुंभी हटाने का काम किया जा रहा है.
सीआइएससीइ : खिलाड़ियों के लिए तैयार होगा स्पोर्ट्स पोर्टल
रांची. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड (सीआइएससीइ) की ओर से खेलकूद को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत तय किया गया है कि हर स्कूल में अनिवार्य रूप से खेलकूद की एक्टिविटी होगी. इसके साथ ही एक स्पोर्ट्स पोर्टल की शुरुआत हो रही है. स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि स्कूल के एक-एक खिलाड़ी को स्पोर्ट्स पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराये. इसके बाद बोर्ड की ओर से सभी खिलाड़ियों की ऑनलाइन ट्रैकिंग हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है