पिपरवार.
झारखंड कोलियरी मजदूर यनियन पिपरवार क्षेत्रीय कमेटी की बैठक बहेरा में गुरुवार को इकबाल हुसैन की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठित-असंगठित मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गयी. पिट ऑफिस में पेययल की समस्या, शौचालय, कैंटीन, रेस्ट सेलटर, सर्विस बुक में सुधार, आवास आवंटन व मरम्मत, कॉलोनियों की नियमित सफाई, सेवानिवृत्तकर्मियों के बकाया भुगतान, असंगठित मजदूरों की निजी कंपनियों में बहाली व ठेका मजदूरों को एचपीसी की अनुशंसा के अनुसार वेतन भुगतान, आरएंडआर पॉलिसी के तहत विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास, चिकित्सा, पहचान पत्र आदि की सुविधाओं पर गहन विचार किया गया. इसके अलावा नवनियुक्त अध्यक्ष व सचिव को माला पहना कर स्वागत किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से संगठन को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर परमेश्वर गंझू, रामचंद्र उरांव, अनिल राम, बीरू मुंडा, मुकेश साव, नाजिर, हाजी तनवीर, रघुनाथ प्रजापति, इलियास टाना भगत, सैफुल्ला, जसीम अंसारी, अशोक पांसी, दिनेश राम, रंका भगत, संजय पासवान, साजिद हुसैन, सुरेश गंझू, गणेश गंझू, विकास खलखो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है