पिपरवार. बचरा साइडिंग में कार्यरत हेम्स कंपनी के 67 असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर जेएलकेएम पार्टी ने रांची सीओ को पत्र लिखा है. इसमें बताया गया है कि यहां काम करने वाले मजदूरों को हाई पावर कमेटी की अनुशंसाओं के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है. इनसे 8,500 रुपये से 13,500 तक मासिक वेतन देकर काम कराया जा रहा है. जबकि एचपीसी की अनुशंसा के अनुसार इनका वेतन 25,000 से 35,000 रुपये तक होना चाहिए. पत्र में बताया गया है कि मजदूर जब भी वेतन बढ़ाने की मांग करते हैं, तब प्रबंधन उन्हें आश्वासन दे कर शांत करा देता है. मजदूरों की सीएमपीएफ राशि भी नहीं काटी जा रही है. पार्टी के चतरा जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार महतो ने 15 दिनों के अंदर मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 30 जून से पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है. पत्र की प्रतिलिपि पिपरवार जीएम सहित कई सीसीएल अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है