23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व आदिवासी दिवस आज, रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के जनजातीय समुदाय की दिखेगी झलक

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन होगा. दो दिवसीय इस जनजातीय महोत्सव में आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलेगी. वहीं, फूड स्टॉल में आदिवासी व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा.

World Indigenous Day 2022: झारखंड की राजधानी रांची में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन हो रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में नौ और 10 अगस्त को दो दिवसीय आदिवासी दिवस का आयोजन हो रहा है. इसको लेकर सभी तैयारियों पूरी हो गयी है. सीएम हेमंत सोरेन सोमवार की रात मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले ‘झारखंड जनजातीय महोत्सव’ की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिए निर्देश

नौ और दस अगस्त को आयोजित हो रहे झारखंड जनजातीय महोत्सव में झारखंड की जनजातीय समुदाय की झलक दिखेगी. इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने मुख्य मंच की सजावट, विभिन्न स्टालों की जानकारी, अन्य साज-सज्जा, आगंतुकों के आने-जाने एवं बैठने की व्यवस्था, फूड सेंटर, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक पहलुओं पर बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

प्रतिभागियों के स्वागत और सुरक्षा में न रहे कोताही

इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने कहा कि महोत्सव में झारखंड सहित अन्य राज्यों से पहुंचे अतिथि, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत एवं सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए यह सुनिश्चित करें. साथ ही कहा कि दर्शकों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सियां लगाएं. आमजनों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए. कार्यक्रम स्थल में लगे एलईडी स्क्रीन एवं साउंड गुणवत्तापूर्ण रहे यह सुनिश्चित करें.

Also Read: World Tribal Day: रांची के मोरहाबादी मैदान में दिखेंगे आदिवासी कला-संस्कृति की छटा, लगेंगे कई स्टॉल

महोत्सव की सभी तैयारियां हो पुख्ता

मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को निदेशित किया कि महोत्सव की सभी तैयारियां पुख्ता रखें. अतिथियों की इंट्री और एग्जिट प्वाइंट की व्यवस्था दुरुस्त रखें. पदाधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल तक आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित किए गए मार्ग तथा पार्किंग स्थलों की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि बारिश की संभावना को देखते हुए पूरा पंडाल वाटरप्रूफ रहे यह सुनिश्चित करें, ताकि बारिश होने पर भी किसी को दिक्कत का सामना न करना पड़े.

आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक

महोत्सव में आदिवासी समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया है. वहीं, आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, सिक्किम, नॉर्थ ईस्ट के कई प्रतिभागियों के साथ झारखंड के स्थानीय कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है.

सीएम के निरीक्षण क्रम में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

इधर, निरीक्षण के क्रम में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव केके सोन, आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त शशि रंजन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी सहित संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड जनजातीय महोत्सव : रांची में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, झारखंडी व्यंजनों का भी उठा सकेंगे लुत्फ

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel