23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व आदिवासी दिवस पर राजभवन में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, जनजातीय समाज से लें प्रकृति संरक्षण की सीख

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि झारखंड राज्य वीरों की भूमि है. धरतीआबा भगवान बिरसा मुंडा समेत कई महान हस्तियों ने मातृभूमि और समाज के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती को पूरे देश में 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजभवन में जनजातीय समुदाय की विभिन्न हस्तियों व प्रबुद्धजनों से संवाद करते हुए कहा कि वे समाजहित में सक्रियता से कार्य करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें एवं शिक्षित व ज्ञानवान समाज के निर्माण में अपनी अहम भागीदारी का निर्वहन करें. आपको समुदाय के लिए प्रेरणादायक कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज में कहीं समस्याएं हैं, तो वहां जाकर उसका समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति समाज की भूमिका अविस्मरणीय है.

वीरों की भूमि है झारखंड

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि झारखंड राज्य वीरों की भूमि है. धरतीआबा भगवान बिरसा मुंडा समेत कई महान हस्तियों ने मातृभूमि और समाज के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने उल्लेखनीय पहल करते हुए धरतीआबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को पूरे देश में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किये गये बलिदान से भावी पीढ़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए.

Also Read: PHOTOS: विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड आदिवासी महोत्सव के रंग में रंगी रांची,जनजातीय कला-संस्कृति का अनूठा संगम

प्रकृति के संरक्षण के लिए इनसे लें प्रेरणा

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि जनजाति समाज प्रकृति प्रेमी होते हैं. ग्लोबल वार्मिंग के इस युग में प्रकृति के संरक्षण के लिए इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग बड़े शहरों में रहते हैं. उनके पास बड़ी इमारतें हैं. सुख-सुविधाओं से घिरे हुए हैं, लेकिन वे दुखी हैं. ऐसे में झारखंड के छोटे-छोटे गांवों में रहने वाले लोगों को देखना चाहिए. वे खुश हैं क्योंकि आत्मसंतोष अथवा संतुष्टि की भावना है और वे लालच से दूर अपनी कड़ी मेहनत पर भरोसा करते हैं.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: …जब आदिवासियों ने रांची में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए 1921 में निकाली थी बड़ी रैली

लैंड ऑफ आर्चरी है झारखंड

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि जनजातियों की कला, संस्कृति, लोक परंपरा और रीति-रिवाजों में जीवंतता है. पारंपरिक गीत और नृत्य बहुत आकर्षक होते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड एवं तमिलनाडु की संस्कृति व खानपान में काफी एकरूपता है. सिर्फ भाषायी अंतर है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारे देश की संस्कृति अत्यन्त समृद्ध है. उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों के भ्रमण के क्रम में देखा है कि यहां की आदिवासी समाज की महिलाएं परिश्रमी हैं. वे स्वयं सहायता समूह से जुड़ रही हैं. इससे जुड़ने के बाद उनके सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के जनजाति समुदाय के लोग कई क्षेत्रों, विशेषकर कला, साहित्य और खेल के विभिन्न रूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड को लैंड ऑफ आर्चरी के रूप में जाना जाता है. यहां के विभिन्न खिलाड़ियों व एथलीटों ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें देखना होगा कि इनकी संख्या क्या है? हमें खेल के क्षेत्र में इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश के पहले आदिवासी विधायक थे दुलू मानकी, जिन्होंने 1921 में चाईबासा से जीता था चुनाव

जनजातियों की जमीन हड़पने के मामलों पर चिंतन करने की जरूरत

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि राष्ट्रपति ने रांची विश्वविद्यालय के अलग जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा विभाग के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस उल्लेखनीय पहल ने राज्य के लोगों को अपनी भाषाओं और विरासत को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि जनजातियों की भूमि हड़पने के कई मामले समाचारपत्रों में आते हैं. इस पर गंभीरता से चिंतन करने की आवश्यकता है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश-दुनिया में प्रतिभा का डंका बजा रहीं ये झारखंडी बेटियां, समृद्ध कर रहीं कला-संस्कृति

जनजातीय समाज में परंपरागत ज्ञान व कौशल अद्भुत

राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार प्रो डॉ ई बाला गुरुसामी ने कहा कि जनजातीय समाज में परंपरागत ज्ञान व कौशल अद्भुत है. वे हस्तशिल्प के क्षेत्र में निपुण हैं. उन्हें पर्याप्त बाजार सुलभ कराने की जरूरत है. उनकी पारंपरिक दवा प्रभावशाली देखी गयी है. उन्होंने युवाओं के सशक्तीकरण पर ज़ोर दिया.

जनजातीय समुदाय के लोगों को आमंत्रित कर संवाद करना उल्लेखनीय

झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि राज्यपाल द्वारा आज जनजातीय समुदाय के लोगों को आमंत्रित कर संवाद करना उल्लेखनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि झारखंड पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत आता है. उन्होंने 1996 के पारंपरिक ग्राम सभा की अवधारणा व पंचायती राज अधिनियम का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पहले विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जनजातियों के लिए छोटे-मोटे कोचिंग सेंटर चलाया जाता था. उसे शुरू करने की जरूरत है.

विकास के नाम पर नहीं हो पेड़ की कटाई

पर्यावरण कार्यकर्ता पद्मश्री जमुना टुडू ने कहा कि राज्यपाल हमारे आदिवासी समाज के प्रति संवेदनशील हैं. वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से जा रहे हैं. चाकुलिया में आयोजित विश्व पर्यावरण महोत्सव के अवसर पर भी उनका आगमन सड़क मार्ग से हुआ था. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यवरण के लिए चिंतित है. पर्यावरण सुरक्षा के लिए आदिवासी समाज प्रयासरत हैं और इसके लिए सबको आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर पेड़ कटाई हो रही है.

ऐसे कार्यक्रम का आयोजन हो रहा पहली बार

एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ जोसेफ एम कुजूर ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राज्यपाल द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों के भ्रमण के क्रम में आदिवासियों की समस्या से आप भिज्ञ हैं और इस समाज को आपसे काफी अपेक्षाएं हैं. सामूहिकता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आपके द्वारा की जा रही पहल सार्थक है. इस अवसर पर महादेव टोप्पो ने राज्यपाल को विभिन्न विषयों पर लिखित ‘सभ्यों के बीच आदिवासी’ एवं ‘आदिवासी विश्व चेतना’ भेंट की. इस अवसर पर डॉ नारायण उरांव ने लोक गीत प्रस्तुत किया.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel