21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : डेंटिस्ट के 23 पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 21 को

जेपीएससी द्वारा राज्य में दंत चिकित्सक के 23 नियमित पद पर नियुक्ति के लिए 21 मई 2025 को लिखित परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. लगभग तीन वर्ष बाद आयोग ने परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है.

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य में दंत चिकित्सक के 23 नियमित पद पर नियुक्ति के लिए 21 मई 2025 को लिखित परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. लगभग तीन वर्ष बाद आयोग ने परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है.

परीक्षा रांची के ही विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा. अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट से 13 मई 2025 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालने होंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9431301636, 9431301419 पर कार्य दिवस में दिन के 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं. इस परीक्षा में दिये गये आवेदनों में से 1341 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. इसका कारण अपूर्ण आवेदन, हार्ड कॉपी समय पर जमा नहीं होने, आवेदन समय पर जमा नहीं होने, अोवर एज आदि शामिल हैं.

जिला दंत चिकित्सक इंटरव्यू 29 अप्रैल को

आयोग द्वारा जिला दंत चिकित्सक के 12 पद पर नियुक्ति के लिए पूर्व में ही इंटरव्यू की तिथि निर्धारित कर दी थी. इंटरव्यू 29 अप्रैल 2025 को आयोग कार्यालय में ली जायेगी. उक्त पद के लिए आवेदन किये गये 363 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं.

वरीय दंत चिकित्सक इंटरव्यू नौ मई को

आयोग द्वारा राज्य में वरीय दंत चिकित्सक के 20 पदों पर नियुक्ति के लिए नौ मई 2025 को इंटरव्यू लेने की तिथि निर्धारित की है. उक्त पद के लिए किये गये आवेदनों में से 295 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. आवेदन रद्द करने का मुख्य कारण अपूर्ण, समय पर नहीं पहुंचना, हार्ड कॉपी जमा नहीं, अोवर एज आदि हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel