रांची. झारखंड में एक बार फिर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से माॅनसून के घने बादल पूरे झारखंड में मंडरा रहे हैं. मंगलवार को सबसे अधिक राजधानी रांची में मात्र दो घंटे में 55.8 मिमी बारिश हुई. जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. वहीं वज्रपात से लोहरदगा जिला के अंबाटोली निवासी मनोज उरांव की पत्नी सुजीता उरांव की मौत हो गयी, जबकि गंदूर उरांव की पत्नी बिनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उधर बंदगांव के पिंगु गांव में राणी हंस की वज्रपात से मौत हो गयी. वह अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी. वज्रपात से सोआरा पौडेया टोली में सात बकरियों की मौत हो गयी है. मौसम विभाग ने 25 जून को 11 जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका, देवघर, जामताड़ा व पाकुड़ शामिल हैं. मौसम विभाग ने 26 जून को रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 27 जून को भी रांची, गुमला, खूंटी, सरायकेला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम में वज्रपात के साथ बारिश होने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि मौसम विभाग ने अन्य जिलों में वज्रपात व तेज हवा के साथ-साथ छिटपुट से हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
राजधानी में 55.8 मिमी बारिश हुई
मंगलवार को राजधानी रांची में दोपहर बाद विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में मंगलवार को 55.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में 61 मिमी बारिश हुई. मेदिनीनगर में तीन मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. सबसे अधिक तापमान सरायकेला का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस तथा पिछले 24 घंटे में 0.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मेदिनीनगर में पिछले 24 घंटे में तीन डिग्री तापमान में वृद्धि हो गयी है. एक जून से अब तक राज्य में 256.1 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 132.2 मिमी है. मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो राज्य में 94 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. सिर्फ राजधानी रांची में अब तक 236 प्रतिशत बारिश हो गयी है. जबकि सामान्य वर्षापात 137.4 मिमी है. अब तक राजधानी में 461.3 मिमी बारिश हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है