22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज 13 जिलों में येलो और कल सात में ऑरेंज अलर्ट

रांची मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को राज्य के 13 जिलों में तेज बारिश और वज्रपात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रांची. रांची मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को राज्य के 13 जिलों में तेज बारिश और वज्रपात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, चतरा, बोकारो, सरायकेला-खरसांवा व बोकारो जिला शामिल हैं. जबकि 29 जून को चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची व गुमला में भारी बारिश के संकेत हैं, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं गढ़वा, पलामू, बोकारो, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसांवा में वज्रपात के साथ बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 30 को नौ जिला व एक जुलाई को पांच जिला में भी अच्छी बारिश होने के संकेत दिये हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को राजधानी रांची में सुबह में हल्की बारिश हुई. दिन में आकाश में बादल छाये रहे, लेकिन दोपहर में रथ यात्रा के दौरान बारिश नहीं हुई. इसे लेकर खासकर किसानों में चिंता है. किसानों का मानना है कि रथ यात्रा के समय बारिश होना शुभ माना जाता है और इससे पैदावार अच्छी होने की संभावना बनती है. हालांकि राज्य के अन्य इलाकों में बारिश हुई है. शुक्रवार को बहरागोड़ा में 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. जबकि मेदिनीनगर में लगभग एक मिमी, बोकारो में लगभग पांच मिमी बारिश हुई. लातेहार में पांच मिमी, देवघर में तीन मिमी, हजारीबाग में दो मिमी, गुमला में दो मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में सुबह में आकाश में बादल छाये रहने व दिन में बारिश होने की संभावना है.

बहने से बचा बाइक सवार, वज्रपात से दो की मौत

लोहरदगा में बारिश से बरही नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया. इससे पुल पर आवागमन बाधित हो गया. पानी के तेज बहाव के कारण एक युवक बाइक समेत बहने लगा, जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बचाया. वहीं हजारीबाग के पद्मा क्षेत्र में वज्रपात से 52 वर्षीय प्रकाश मेहता की मौत हो गयी. उस समय वह खेत में था. वज्रपात से हजारीबाग के चोये गांव निवासी बिल्ती देवी की भी मौत हो गयी. जिस वक्त घटना हुई वह बकरी चरा रही थी.

देवघर, गोड्डा व पाकुड़ में सामान्य से कम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार देवघर में अभी भी सामान्य से 19 प्रतिशत, गढ़वा में दो प्रतिशत, गोड्डा में 23 प्रतिशत, पाकुड़ में 14 प्रतिशत कम बारिश हुई है. जबकि रांची में सामान्य से 217 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. एक जून 2025 से अब तक रांची में 534.3 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि सामान्य वर्षापात 168.6 मिमी है. एक जून से अब तक झारखंड में 298.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 160.2 मिमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel