बुढ़मू. डीएवी पब्लिक स्कूल बुढ़मू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूल प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. विद्यालय के सभी छात्रों ने शिक्षकों के साथ योग किया. कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ हुई. प्रधानाध्यापक रविकांत शर्मा ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायाम के बारे में बताया. कार्यक्रम स्कूल के योग प्रशिक्षक राजू किस्कू तथा जोगेन्द्र गंजू के मार्गदर्शन में हुआ.
इटकी में योग दिवस का आयोजन
इटकी. इटकी प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय, स्कूलों सहित अन्य स्थानों में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों, छात्र छात्राओं की उपस्थिति में योगाभ्यास किया गया. पश्चिमी पंचायत सचिवालय में मुखिया निर्मला भेंगरा ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को शांति और नयी ऊर्जा भी प्रदान करता है. इस दौरान प्रखंड से कुल 46 स्कूल के 2265 छात्र-छात्राएं और 187 शिक्षक शिक्षिकाओं ने योग शिविर में भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है