22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेसरा के शिक्षण संस्थानों में योगाभ्यास कार्यक्रम

आरटीसी बीएड कॉलेज बूटी के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मेसरा.आरटीसी बीएड कॉलेज बूटी के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमे उच्च विद्यालय व बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु शामिल हुए. गायत्री शक्तिपीठ रांची से राजेंद्र प्रसाद, भोलानाथ महतो, कमल प्रसाद, विनायक राम, कपूर प्रसाद व विमला देवी ने सूर्य नमस्कार सहित अन्य आसनों का योगाभ्यास कराया. कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक डॉ रुद्र नारायण महतो ने दैनिक जीवन में योग के महत्व बताये. इनके अलावा प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, ऋचा पद्मा, सहायक प्राध्यापिका (शारीरिक शिक्षा) बबीता कुमारी ने भी योग के महत्व पर अपनी बातें रखी. आरटीसी पब्लिक स्कूल फुरहुरा टोला केदल में योगाभ्यास कार्यक्रम चार चरणों में सुबह सात बजे से किया गया. जिसमें छठा वर्ग से दसवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. मुख्य अतिथि प्राचार्य सुरेश प्रसाद ने योग के महत्व पर अपनी बातों को रखा. शारीरिक शिक्षक अकाश कुमार सिंह व अंगद महतो ने विभिन्न आसनों को कराया मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे. उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज केदल के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के इकाई व स्कूल ऑफ योग के संयुक्त तत्वावधान में योगाभ्यास कराया गया.मुख्य अतिथि अध्यक्ष संतोष महतो थे. प्राध्यापिका नम्रता कुमारी ने सूर्य नमस्कार के अलावा विभिन्न आसान तथा प्राणायाम कराया. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंदन कुमार पंकज, निदेशक राजेश कुमार कंडरवार, उप-प्राचार्य दयामनी कुमारी, जनसूचना पदाधिकारी मुकेश कुमार कण्डरवार, डीएलएड विभागाध्यक्ष स्वाति अंजना टोप्पो, प्राघ्यापकगण डॉ अलका कुमारी, संदीप कुमार महतो, रेहान फजल, निर्मला कुमारी, राखी कुमारी, डॉ रूबीना सिंह, अनिसा खातुन, डॉ मनोज कुमार राणा, कमलेश यादव, सुनीता कुमारी, जन्मजय महतो, सलमा टुड्डू, नित्यानन्द कोईरी, सुजाता जोजो, अरूण कुमार पाहन, शालिनी कुमारी, रिंकु कुमारी तथा बीएड व डीएल के प्रशिक्षु शामिल हुए. इसके अलावा ग्राम विकास विद्यालय पेरतौल लालगंज, संत मदर टेरेसा उच्च विद्यालय नेवरी,जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा, विकास विद्यालय नेवरी में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel